लखनऊ । राजधानी के थानों की स्थिति सुधारने के लिए और वहां के बेहतर रखरखाव के लिए साथी थाने में आने वाले फरियादियों की हर मुमकिन सहायता को सफल बनाने के लिए लगातार लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ठाकुरगंज थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी ठाकुर थाने पहुंच गए।
इसके बाद से वहां थानाध्यक्ष अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने थाने पर मौजूद फरियादियों की बात सुनी और शिकायत अनुसार कार्रवाई के आदेश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा बताया गया कि लगातार उनके द्वारा थानों का औचक निरीक्षण करके थानों को साफ सुथरा बनाकर आने वाली आम जनता को बेहतर सुविधा और उनके साथ अच्छा रवैया बरतने के लिए डी जे पी के आदेशानुसार अभियान चलाया जा रहा है ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.