केजीएमयू में संक्रामक रोग में डीएम की चार सीट बढ़ी
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में संक्रामक बीमारियों के साथ उच्चस्तरीय अध्ययन भी किया जाएगा। नेशनल मेडिकल कमीशन ने केजीएमयू में डीएम इंफेक्शियस डिजीज की चार सीट की हरी झंडी दे दी है। अब केजीएमयू प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान होगा, जहां संक्रामक रोग में डीएम का पढ़ाई की जाएगी।
केजीएमयू के प्रवक्ता डा. के के सिंह ने बताया कि देश के कुछ चुनिंदा चिकित्सा संस्थानों में डीएम इंफेक्शियस डिजीज की पढ़ाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अध्ययन शुरु होने के साथ मरीजों को आैर बेहतर इलाज मिल सकेगा। प्रदेश में पहला चिकित्सा संस्थान होगा.
जहां पर संक्रामक बीमारियों पर अध्ययन होगा। संक्रामक रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डा. डी हिंमाशु ने बताया कि वर्तमान में संक्रामक बीमारियां लगातार बढ़ रही है। इस क्षेत्र में विशेष अध्ययन किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि केजीएमयू में संक्रामक बीमारियों की ओपीडी प्रत्येक बुधवार को हो रही है। जहां पर मरीजों की संख्या कम नही होती है। उन्होंने बताया कि डीएम की चार सीट बढ़ने के बाद सप्ताह में एक दिन के अलावा अन्य दिन भी ओपीडी शुरु की जा सकती है। इसके अलावा बीमारियों पर अध्ययन व रिसर्च किये जाने पर ध्यान दिया जा सकेगा।