लखनऊ। राजधानी में रविवार को दो मरीजों में कोरोना पाजिटिव की पुष्टि की गयी, इसमें सदर का एक युवक और दूसरा राजस्थान के एक विक्षिप्त मरीज शामिल है। लोहिया संस्थान में भर्ती चल रहा यह विक्षिप्त मरीज बीती रात भाग निकला था। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने गाजीपुर क्षेत्र से पकड़ लिया। अब तक राजधानी में 166 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, इनमें 70 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमण मुक्ति के लिए हाट स्पाट इलाकों स्क्रीनिंग अभियान चलाया, 131 लोगों का सैम्पल टीम ने लिया और जांच के लिए केजीएमयू भेज दिया है।
रविवार को केजीएमयू से प्राप्त रिपोर्ट में दो मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, इसमें एक युवक सदर इलाके का रहने वाला है, उसे लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके अतिरिक्त गोमतीनगर स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले कई दिनों से भर्ती एक मरीज की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि की गयी है। डाक्टरों के अनुसार मरीज यह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से पता चला कि मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है।
अधिकारी इस बात की पड़ताल में जुटे हैं कि यह भी तबलीगी जमात से जुड़ा है या नहीं, क्योंकि राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में 70 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं, इनमें कई राजस्थान के रहने वाले हैं। इस मरीज को संस्थान के कोविड वार्ड में भर्ती कराया। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 322 लोगों को क्वॉरंटीन करा रखा है। इनमें उर्द अरबी फारसी विश्वविद्यालय में 131 लोग रखे गये हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.