लखनऊ। कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे दो मरीजों को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। यह दोनों मरीज खुर्रम नगर निवासी है। केजीएमयू से अब तक कुल नौ मरीज कोरोना संक्रमण से निजात पर चुके है। वर्तमान में अभी भी छह मरीज कोरोना संक्रमित मरीज आइशोलेशन वार्ड में भर्ती है।
खुर्रम नगर क्षेत्र में तीन मरीज एक साथ कोरोना संक्रमित पाये गये थे। बीस मार्च को केजीएमयू के आइशोलेशन वार्ड में भर्ती कराये गये थे। इन तीनों मरीजों में एक मरीज कुछ दिन पहले डिस्चार्ज किया जा चुका है। शेष दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव नही आ रही थी। मेडिसिन विभाग के डा. डी हिंमाशु ने बताया कि इन दोनों की 48 घंटे में उनकी दो बार कोरोना की जांचे की गयी आैर रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हो सकी है।
शुक्रवार को दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज किये गये मरीज अभी 14 दिन तक होम क्वॉरेटाइन में रहेंगे। इसके बाद दोबारा फिर परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले सात मरीज संक्रमण से ठीक हो कर जा चुके है। मात्र एक बुजुर्ग मरीज की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है, लेकिन उसे किडनी, लंग संक्रमण के अलावा डायबिटीज की बीमारी भी थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.