लखनऊ।पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का उद्घाटन आज परिवार कल्याण महानिदेशक डा. नीना गुप्ता अलीगंज बाल महिला अस्पताल में किया। अभियान में आज लगभग दो लाख 60 हजार बच्चों को पिलायी गयी। कल से घर- घर पोलियो की दवा पिलाने का अभियान चलेगा।
अभियान का उद्घाटन में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के बाद महानिदेशक ने कहा कि पोलियो मुक्त कर दिया गया है, लेकिन अभी भी सावधानी बरतते हुए अभियान में सभी बच्चों को दवा पिलायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा गांवों से लेकर शहर तक संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
कल से चलेगा घर-घर पोलियो दवा पिलाने के अभियान –
समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीएस बाजपेयी ने कहा कि पोलियो अभियान में घर- घर अभियान के दौरान सभी क्षेत्रों की टीमे विशेष ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि शहर के सभी सवेदनशील स्थानों को चिह्नत कर लिया गया है। समारोह में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे।