लखनऊ। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सोमवार को यहां राजभवन एवं सीएम आवास के घेराव करने की चेतावनी के चलते यातायात व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए क्षेत्र में बेरिगेंटिग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा परिवर्तन चौक से चलकर हजरतगंज होते हुए राजभवन के घेराव की योजना है। उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए परिवर्तन चौक से हजरतगंज की और लोगों को न जाने की परामर्श दी है, अपने गतंव्य के लिए जाने के लिए से निशातगंज पुल 1090 चौराहा होकर अपने गतंव्या को जा सकते है, इसी प्रकार डालीगंज पुल, हनुमान सेतु होकर अपने गतंव्य को जा सकते है, और सफेद बारादरी से कैसरबाग अशोक लाट चैराहा होकर जा सकते है ।
उन्होंने बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा मुख्यमंाी आवास घेरे जाने की योजना है । पार्टी के कार्यकर्ता अपने कार्यालय पर एकत्र होकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने की रणनीति बना रहे है। अत: सामान्य जन को हजरतगंज की ओर न जाने की सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि घेराव के मद्देनजर राजभवन और मुख्यमंाी आवास के आसपास के इलाके यातायात पुलिस द्वारा बैरियर आदि लगाना शुरु कर दिया है।