डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव को दिए निर्देश, औपचारिक पत्र हुआ जारी
प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों के लिए निर्देश
लखनऊ। मेरे आगमन पर अस्पतालों में चूने की मार्किंग न करें। माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ भी भेंट न करें। अपने अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों को स्वच्छ रखें। मरीजों की देखभाल करें। यह कहना है प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का।
मंगलवार को उन्होंने प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा को औपचारिक पत्र लिख कर यह निर्देश दिए। कहा कि अस्पतालों के रख-रखाव और साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए। मरीजों को गुणवत्तापरख इलाज उपलब्ध कराना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश के अनुपालन में प्रमुख सचिव की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों के प्रमुखों को पत्र जारी कर दिया गया है।