यूरीन पास आऊट न रोकें, किडनी में हो सकती है यह गड़बड़ी

0
384

पेशाब रोकने से मूत्राशय होता है कमजोर, किडनी पर कुप्रभाव

Advertisement

पीजीआई में विश्व किडनी जागरूकता दिवस पर वाकथान एवं जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ । मोटापा कम करने के साथ 60 से 70 फीसदी तक किडनी के परेशानी की आशंका कम हो जाती है। मोटापा उच्च रक्तचाप, डायबिटीज की आशंका को बढाता है यही किडनी की परेशानी की आशंका को बढ़ाता है।

यह बात संजय गांधी पीजीआई के किडनी रोग विशेषज्ञ प्रो. धर्मेंद्र भदौरिया ने विश्व किडनी दिवस के मौके पर जागरूकता एवं वाकथान मे दिया। यूरोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के प्रमुख प्रो. एमएस अंसारी ने कहा कि पेशाब को नहीं रोकना चाहिए। महिलाएं और स्कूल जाने वाले बच्चे साफ वाशरूम न होने के कारण चार से पांच घंटे कई बार पेशाब रोके रखती है। मूत्राशय कमजोर होता है और किडनी पर दुष्प्रभाव पड़ता है। नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. नारायण प्रसाद ने बताया कि किडनी खराब होने पर डायलिसिस और प्रत्यारोपण ही उपाय है । इस इलाज के दौरान संक्रमण और बार –बार भर्ती होना पड़ता है। इलाज काफी महंगा है इसलिए बचाव ही उपाय है। ब्लड प्रेशर 130-80 से अधिक और एचबीए1सी सात फीसदी से अधिक नहीं रहना चाहिए।

गुर्दा रोग विशेषज्ञ प्रो. अनुपमा कौल ने कहा कि गर्भावस्था को दौरान किडनी साथ रक्त दाब पर खास ध्यान रखना चाहिए। यूरोलॉजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ प्रो. संजय सुरेखा ने कहा कि ट्रांसप्लांट के बाद फालोअप पर रहना चाहिए। नेफ्रोलाजिस्ट के सलाह से दवाएं नियमित लेने से प्रत्यारोपित किडनी लंबे समय तक काम करती है। इस मौके पर डाक्टर मानस रंजन पटेल,डा. रवि शंकर कुशवाहा ने बचाव के तरीके बताएं। इस मौके पर पांच सौ से अधिक किडनी की खराबी प्रभावित मरीजों को इलाज के तमाम पहलुओं पर जानकारी दी गयी।

विश्व किडनी दिवस पर नेफ्रोलॉजी और यूरोलाॅजी के समस्त चिकित्सक ,कर्मचारियो सहित गुर्दा प्रत्यारोपण कराये मरीज और उनके परिजनों ने हॉबी क्लब परिसर से मेन गेट से इमरजेंसी मेडिकल रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर तक वाकथान जनजागरूकता रैली करके लोगो को किडनी की बीमारी से बचाव के तौर तरीके की जानकारी दी। कर्मचारी मेडिकल सोशल वर्कर राघवेंद्र सिंह, वैयक्तिक सहायक संतोष कुमार वर्मा, सहित अन्य लोगों ने मरीजों को हर स्तर पर सहयोग का संकल्प लिए।

Previous articleकटी कलाई जोड़ दिव्यांग होने से बचाया जा
Next articleKgmu:Opd में बेटे के इलाज के लिए बुजुर्ग गिड़गिड़ाता रहा, स्ट्रेचर तक नहीं मिला, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here