आप जानते हैं मनपसंद टेडी वियर कहां से और कब आया

0
330

15 फरवरी : टैडी बियर से दुनिया की पहली मुलाकात

Advertisement

न्यूज। लोग अकसर अपनी पसंदीदा चीजों के नाम अपने किसी प्रिय व्यक्ति के नाम पर रखते हैं आैर 15 फरवरी 1903 को मॉरिस मिख्टॉम ने जब अपने हाथ से बनाए गोल मटोल मासूम से दिखने वाले भालू की शक्ल के दो साफ्ट टॉय बाजार में उतारे तो इन्हें ‘टैडी” नाम दिया। यह टैडी बियर से दुनिया की पहली मुलाकात थी।
इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट को लोग प्यार से ”टैडी”” बुलाया करते थे आैर मिख्टॉम ने अपने खिलौने का नाम टैडी रखने के लिए खास तौर से राष्ट्रपति रूजवेल्ट से इसकी इजाजत ली थी। उन्होंने इसके लिए बाकायदा उन्हें एक अर्जी भेजी आैर राष्ट्रपति ने खुशी खुशी इसके लिए अपनी अनुमति दे दी। उस वक्त मिख्टॉम आैर रूजवेल्ट दोनो में से किसी को भी यह एहसास नहीं रहा होगा कि एक दिन उनका यह खिलौना दुनिया भर के बच्चों की पहली पसंद बन जाएगा।

Previous articleमिर्गी के इलाज के साथ दूर करें भ्रांतियां: डा. देविका नाग
Next articleफार्मा हब बनने को तैयार यूपी, 4 दिग्गज कंपनियां करेंगी निवेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here