लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में डाक्टरों का गर्मी की छुट्टियां अब रविवार को समाप्त हो रही है। सोमवार से सभी विभागों में डाक्टर मौजूद मिलेगें। वेंटिग में चली गयी मरीजों की सर्जरी तेजी से शुरु हो जाएगी। मरीजों का विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श के लिए इंतजार नहीं करना होगा। केजीएमयू में एक महीने से सभी विभागों के डाक्टरों की गर्मी की छुटिट्यां चल रही है। विभागों में डाक्टर बारी-बारी से 15-15 दिन का अवकाश लेते है। इस दौरान डाक्टरों को अवकाश पर गये साथी डाक्टरों के मरीजों का इलाज में सहयोग करना होता है।
सबसे ज्यादा दिक्कत परेशानी सर्जिकल विभागों में मरीजों को आती है। मरीजों की सर्जरी की वेंटिग बढ़ जाती है। केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग के आपरेशन थियेटर में सेंट्रल एसी खराब होने के कारण मात्र एक आपरेशन थियेटर ही किसी तरह चलाया जा रहा है। यहां पर तो डाक्टरों के मौजूद होने के बाद भी आपरेशन नहीं हो पा रहे है। रविवार को गर्मी की छुट्टियंा समाप्त हो रही है। अब ओपीडी से लेकर विभागों तक में सभी डाक्टर मौजूद मिलेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.