डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज बेहाल, हो रहा हंगामा

0
1048

लखनऊ। कोलकाता डॉक्टरों के समर्थन में आज प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों सहित राजधानी के एसजीपीजीआई, केजीएमयू लोहिया संस्थान में सुबह से डॉक्टरों की हड़ताल शुरू हो गई। केजीएमयू में सुबह ओपीडी के कमरों के ताले ही नहीं खुल पाए कुछ कमरों में सीनियर डॉक्टर पहुंचे। उनकी ओपीडी के परचा बनना शुरू ही हुए थे मौके पर पहुंचे रेजिडेंट डॉक्टरों के टीम ने हंगामा मचाते हुए पर्चा काउंटर भी बंद करा दिया।

Advertisement

ओपीडी खुलवाने के लिए कुलपति डॉक्टर एमएलबी भट्ट के साथ प्रॉक्टर और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिम्मेदार अधिकारी लाव लश्कर लेकर पहुंचे। ओपीडी शुरू कराने की कोशिश की लेकिन उनकी एक ना चली रेजिडेंट डॉक्टरों ने पर्चा काउंटर बंद करा कर के न्यू ओपीडी के गेट पर ही ताला जड़ दिया। इसके अलावा ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में भी देर रात से ही बिस्तर फुल हो गए थे।

सुबह आने वाले मरीजों को स्ट्रेचर पर भर्ती करके इलाज शुरू किया गया. लेकिन कुछ देर में स्ट्रेचर भी कम पड़ गए। मजबूरी में मरीजों को बलरामपुर अस्पताल रेफर किया जा रहा है। उधर पीजीआई मेरी सुबह से ही रेजिडेंट डॉक्टरों ने विभागों की ओपीडी में नहीं गए और ना ही वार्ड में गए, जिसके कारण वहां पर भी अफरा तफरी बनी रही।

इसी प्रकार लोहिया संस्थान में भी तमाम दावों के बावजूद रेजिडेंट डॉक्टर काम पर किस तरीके से नहीं आए। इससे ओपीडी की व्यवस्था चरमरा गई। सभी जगहों पर मरीजों का बुरा हाल खासकर आस-पास जनपदों से आने वाले गंभीर मरीज बेहाल हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपीएमएस का चुनाव आज
Next articleराशिफल – सोमवार, 17 जून 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here