डाक्टरों व कर्मियों की सुरक्षा के लिए पंजाब का कानून चंडीगढ़ यूटी में होगा लागू

0
537

लखनऊ। डॉक्टरों समेत डाक्टरों और चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा के लिए पंजाब में 2008 में बनाया कानून केंद्र शासित चंडीगढ़ में लागू किया जा सकता है। चंडीगढ़ प्रशासन के आज यहां जारी बयान के अनुसार पंजाब चिकित्सा सेवाकर्मी एवं चिकित्सा सेवा संस्थान (हिंसा एवं संपत्ति को नुकसान रोकथाम) अधिनियम 2008 करवाने के लिए केंद्र से गुहार लगाने का निर्णय आज प्रशासक वीपी सिंह बदनोर और भारतीय चिकित्सा परिषद की चंडीगढ़ इकाई की बैठक में लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पंजाब सरकार से इस अधिनियम के तहत साा की अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करने के की संभावना जांचने को भी कहा जायेगा।

Advertisement

चंडीगढ़ प्रशासन इसीके साथ पुलिस को यह निर्देश भी जारी करेगा कि उपचार में लापरवाही की मरीजों अथवा अभिभावकों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले वह चिकित्सा मंडल से स्पष्टीकरण ले जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश हैं। हाल में पश्चिम बंगाल में एक डॉक्टर पर एक मरीज के रिश्तेदारों के हमले के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल की थी जिसके समर्थन में भारतीय चिकित्सा परिषद ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किये थे और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कड़े उपायों की मांग की थी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleखराब मिठाई खाने से बच्चों सहित छह को फूड प्वांइजनिंग
Next articleएईएस से होने वाली बच्चों की मौतें, लीची मुख्य वजह नहीं: आईएमए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here