लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डाक्टर भले ही जेनेरिक दवाओं को मरीजों को लिखे नहीं, फिर भी तीन आैर नई अमृत फार्मेसी शुरू होने जा रही है। मरीजों का आरोप है कि जो दवाएं कभी कभार लिख भी दी गयी, वह यहां पर सभी दवाएं मिलती ही नही है, बताते है कि नयी फार्मेसी शुरू करने की तैयारियां पूरी हो गई, इनमें तीसरी फार्मेसी मंगलवार को क्वीन मेरी में शुरू की जाएगी। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि यहां पर सर्जिकल इप्लांट भी मिलेंगे।
केजीएमयू की वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि केजीएमयू के आर्थोपैडिक विभाग के अलावा क्वीनमेरी अस्पताल में अमृत फार्मेसी शुरू की जा रही है। इसके साथ ही नई ओपीडी में अमृत फार्मेसी शुरू होगी। ऐसे में मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही इन स्टोर पर दवाएं भी सस्ते दामों पर मिलेगी। इससे मरीजों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा। डॉ. सिंह ने बताया कि इन फार्मेसी पर मिलने वाली दवाओं पर करीब 40 से 60 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।
उन्होंने बताया कि केजीएमयू में अभी तक दो ही फार्मेसी संचालित हो रही थी। जहां से मरीजों को सस्ते दामों पर दवाएं उपलब्ध कराई जा रही थी। पुरानी ओपीडी व शताब्दी में दो अमृत फार्मेसी पर दवाएं मरीजों को सस्ते दामों पर मिल रही थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.