लखनऊ। लॉक डाउन के दिन भले ही घटते जाएं, लेकिन कोरोना संकट व्यापक होता जा रहा है। गोरखपुर के सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर के आर आजमी पीजीआई में डेथ हो गई। उन्हें कोरोना संक्रमण होने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया था। उधर कोरोना संक्रमण से सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमोद कुमार त्रिपाठी प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ की कोरोना संक्रमण होने पर लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां चेस्ट इनफेक्शन बहुत ज्यादा होने के कारण उनकी मौत हो गई।
इसके अलावा प्रयाग की सांसद व पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को पीजीआई के राजधानी कोविड-19 हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण होने पर भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी आज कर रहे हैं। इसके अलावा राजधानी में बहुत से मरीज ऐसे हैं जोकि जांच के लिए भटक रहे हैं। केजीएमयू में बाराबंकी से आए सतीश कुमार का कहना है कि लक्षण लगने पर उनके रिश्तेदारों ने कहा कि कोविड-19 की जांच करा लो। लेकिन जांच तो करा ली अब रिपोर्ट का पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में अगर वह संक्रमित हुआ तो वह और लोगों को संक्रमण फैला सकता है। इसके अलावा इंदिरा नगर गोमती नगर सरोजिनी नगर ठाकुरगंज बालागंज आदि क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता है।