डाक्टर की इस लापरवाही से युवक की जान पर बनी

0
742

 

Advertisement

 

 

 

 

 

न्यूज। प्रदेश के ललितपुर में वैक्सीन लगवाने के दौरान डाक्टरों की गंभीर लापरवाही के चलते एक युवक की जान खतरे में आ गयी है। युवक को गंभीर स्थिति में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम बनौनी निवासी इंद्रेश अहिवार(22) ने बीते 09 सितंबर को गांव के स्कूल में आयोजित कैंप में वैक्सीन लगवाई थी,10 सितंबर को उसे बुखार आया, लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार आने को लेकर उसने गौर नहीं किया लेकिन रात में ही वैक्सीन लगने वाली जगह पर फोड़े पड़ गए तो वह घबरा गया,11 को वह इलाज कराने प्राइवेट अस्पताल गया, जहां दवा लेने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला और हाथ पैर सुन्न पड़ गए।
बताया जाता है कि इंद्रेश को 13 सितंबर को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु पहुंचा,यहां पर लगातार इलाज करने के बाद भी जब उसे आराम नहीं मिला तो हाथ का एक्सरे करवाया गया जिसके बाद पता चला कि उसके हाथ में निडिल का टुकड़ा मौजूद है। सर्जन डॉ. डीके राज ने आज ऑपरेशन करके निडिल बाहर निकाल दी लेकिन उसके बाद भी उसे आराम नहीं मिला। इंद्रेश का एक हाथ और एक पैर सुन्न हो गया, जिससे उसे झांसी मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोविंद ने कहा कि पूरा मामला आज उनके संज्ञान मे आया है इसकी जांच कराई जा रही है व जांच में जो तथ्य निकलकर आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleकंधे में हो यह दिक्कत, विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह पर करें इलाज
Next articleलोहिया संस्थान : अब ऐसे होगी पेट व आंतों के कैंसर की सटीक पहचान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here