डेस्क। मध्यप्रदेश के नरसिंगढ में तैनात 62 वर्षीय एक सरकारी डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। वह कथित तौर पर कैंसर की बीमारी से परेशान होकर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर ली। कोहेफिजा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल बाजपेयी ने बताया कि नरंिसगढ जिले में पदस्थ डॉ के के यूनिया ने आज 11 बजे यहां अपने लालघाटी क्षेत्र में स्थित आवास पर अपनी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
उन्होंने बताया कि परिजन से पूछताछ के बाद प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक को गले का कैंसर था आैर वह काफी परेशान चल रहा था। इसके अलावा चार साल पहले उनके 23 वर्षीय बेटे की मौत हो गयी थी। संभवत: इसके चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.