डाक्टर ने महिला के पेट में छोड़ा रुई का टुकड़ा

0
1015
प्रतीकात्मक चित्र

लखनऊ। फैजाबाद स्थित लोक प्रिया अस्पताल में महिला चिकित्सक द्वारा की गयी लापरवाही से महिला मरीज की जान पर बन आयी। मरीज के बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने पेट में रुई का टुकड़ा छोड़ दिया। उसके बाद टांके लगाकर घर भेज दिया। इतना ही नहीं समस्या बढऩे पर जब महिला मरीज चिकित्सक के पास दोबारा इलाज के लिए पहुंची तो चिकित्सक ने दवा देकर मरीज को चलता कर दिया। आराम न मिलने पर परिजनों ने मरीज को लाकर लखनऊ में जांच कराई। उसके बाद मामला सामने आया। परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत फैजाबाद सीएमओ से की है।
बस्ती के गौरा पांडेयगंज निवासी संतोष पांडेय की पत्नी मधुलिका (26) को पेट में दर्द होने की शिकायत पर परिजन लोकप्रिया अस्पताल पहुंचे।

Advertisement

वहां पर मौजूद डा.प्रियंका खरे ने मरीज को देखने के बाद जांच कराई और आपरेशन करने को कहा। परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑपरेशन करने के दौरान डा.प्रियंका खरे ने रूई का टुकड़ा पेट में छोड़ दिया। जिससे संक्रमण हो गया और मरीज की जान पर बन आई। पति संतोष की माने तो कुछ दिन बाद ही महिला के पेट में दर्द होने लगा तो दोबारा डॉ. प्रियंका खरे को दिखाया। डॉक्टर ने दवा दी मगर कोई फायदा नहीं हुआ। पेट में संक्रमण होने पर महिला को असहनीय दर्द उठने लगा।

जिसके बाद बीते दिनों गोमती नगर स्थित एक चिकित्सक को दिखाया। उन्होंने जांच कराई तो पेट में रुई होने की बात सामने आयी। जिसके बाद मंगलवार को गोमतीनगर स्थित सेंट जोजफ हास्पिटल में लाकर भर्ती कराया। वहां के चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन करके रूई का टुकड़ा निकाल दिया। मरीज का इलाज अभी चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।


अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमरीज का जटिल आपरेशन कर दी नई जिंदगी
Next articleनर्स के मन में मां का भाव होना जरूरी:प्रो.भट्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here