लखनऊ । पांचवे अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय सहित अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में योग शिविर लगाए जाएगा, इसमें डाक्टर व कर्मचारी एक साथ योग करेंगे। केजीएमयू के कन्वेंशन सेन्टर में सुबह सात बजे योग शिविर लगेगा। वहीं दोपहर 12 बजे से सीएमई का आयोजन किया जाएगा, इसका विषय रोल ऑफ योगा इन हेल्थ एण्ड डिजीज। जब कि बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में सुबह छह बजे योग शिविर में डाक्टर आैर कर्मचारी एक साथ योगाभ्यास करेंगे। अस्पताल के निदेशक डा. राजीव लोचन ने बताया कि सुबह छह बजे योग करना स्वास्थ्य के लिए बेहतर है और मरीजों को ओपीडी में कोई दिक्कत न हो, इसलिए योग शिविर का समापन सुबह आठ बजे होगा।
इसी प्रकार डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल की आयुष ओपीडी में सुबह आठ बजे से योगाभ्यास कराया जाएगा। योग प्रशिक्षक राजेश्वर राव ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी के साथ ओपीडी के योग साधक भी योग करेंगे। गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में सुबह योग शिविर में अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी, डाक्टर आैर कर्मचारी भी योग करेंगे। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएल भार्गव ने बताया कि शिविर की तैयारी पूरी की गयी हैं। इस शिविर में आमजन भी भाग ले सकते हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.