डाक्टर्स डे पर Doctors हुए सम्मानित

0
227

लखनऊ। मरीजों के साथ व्यवहार कुशल रहें। मरीज व तीमारदार की पूछी गयी बात पर नाराज होने के बजाय सहज ढंग से बीमारी व इलाज की जानकारी साझा करें। इससे डाक्टर आैर मरीज के बीच बॉडिंग मजबूत होगी, जिससे बेहतर इलाज हो सकेगा।

Advertisement

यह बात डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. सीएम सिंह ने कही। डा. सिंह डाक्टर डे पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे है। कार्यक्रम मां अमृतेश्वरी चैरिटी संस्थान के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वामी मोक्षामृता, एम के सुंदरम, केजीएमयू के सूर्यकांत सहित अन्य डाक्टर मौजूद थे। कार्यक्रम में डा. एके सिंह, डा. विक्रम सिंह, डा. एपी जैन, डा. मनीष, डा. रश्मि सहित अन्य डाक्टरों को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , इस आयोजन मे मुख्य अतिथि डीएम सूर्यपाल गंगवार थे। ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रो. तूलिका चंद्रा की देख रेख मंे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे प्रदेश सरकार द्वारा संचालित निशुल्क आधुनिक जीवन रक्षक प्रणाली युक्त एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली संस्था मेड केयर 365 प्रा. लिमिटेड के अधिकारी और कार्मचारियों ने किया। वही केजीएमयू द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे कुल 76 यूनिट रक्तदान किया गया।

मेड केयर 365 संस्था की तरफ से प्रोजेक्ट हेड दीपक खरबंदा, संचालन प्रबंधक अनुराग कपूर सहित अन्य कर्मचारीयों की प्रतिभागीता रही।
इसके साथ ही रिवर बैंक कालोनी स्थित आई एम ए भवन में डाक्टर डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाक्टर्स अपने परिवार के साथ शामिल हुए। अध्यक्ष डा. विनीता मित्तल ने कहा कि डाक्टर्स हमेशा मरीजों की सेवा में लगे रहे है। कार्यक्रम में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर्स सहित लगभग सौ डाक्टर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डा. जेडी रावत, डा. सरिता ,डा. प्राजंल सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।

Previous articleKGMU: MBBS छात्रा से छेड़छाड़ पर विशाखा कमेटी की जांच में यह आयी रिपोर्ट
Next articleहाथरस के सत्संग में भगदड़,122 की मौत, दर्जनों घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here