PGI निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने के विरोध में डॉक्टर्स लामबंद

0
105

*एसजीपीजीआई निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने का चिकित्सकों ने किया विरोध*

Advertisement

*जीबीएम में होगा विरोध और विधिक राय लेने पर फैसला*

लखनऊ। एसजीपीजीआई निदेशक प्रो. आरके धीमन का कार्यकाल बढ़ाये जाने के खिलाफ चिकित्सक लामबंद हो गये है।

एसजीपीजीआई के अधिनियम में संशोधन और निदेशक को तीन साल का अतिरिक्त कार्यकाल दिए जाने के खिलाफ पीजीआई फैकल्टी फोरम अगले सप्ताह जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) बुलाएगा. इसकी तारीख सोमवार को तय की जाएगी.

बैठक के बाद तय होगा कि मामले में विधिक राय लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाए या विरोध की रणनीति बनाई जाए.

फैकल्टी फोरम के अध्यक्ष प्रो. अमिताभ आर्य ने बताया कि प्रो. आरके धीमन से कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है, लेकिन हर फैसला ऐक्ट के मुताविक होना चाहिए.

महासचिव प्रो. पुनीत गोयल ने कहा कि पीजीआई ऐक्ट के मुताबिक यहां एम्स के नियमों का पालन होता है. एम्स में निदेशक की अधिकतम उम्र 65 साल है तो यहां 68 साल तक कार्यकाल का संशोधन कैसे लागू होगा !

*आदेश की लाइन को बताया भ्रामकः*

आदेश में कहा गया है कि पीजीआई के निदेशक के कार्यकाल और आयु सीमा की व्यवस्था न होने के कारण संशोधन किया गया है. प्रो. अमिताभ आर्य ने आदेश की इस लाइन को भ्रामक करार देते हुए कहा कि पुराने आध्यादेश में पांच साल का कार्यकाल और 65 साल तक उम्र तय थी…

Previous articleKgmuशिक्षक संघ PGI के बराबर भत्ते व अवकाश न मिलने से नाराज़
Next articleरीति स्पोर्ट्स की पहली तकनीक आधारित आनलाइन लाटरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here