लखनऊ। पहली बार मतदान वाले दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के संचालन को मंजूरी मिली है, जहां भीषण गर्मी के बीच इलेक्ट्रिक बसों से लेकर थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा चलेंगे। ताकि वोट देने के लिए वोटर मतदान स्थल तक पहुंच सकें। समूचे लखनऊ में ढाई हजार ऑटो, हर इलाके में ई रिक्शा और शहर के 14 मार्गों पर इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलेंगी।
Advertisement
यहीं नहीं आम लोग भी अपने निजी वाहन से अपने बूथ तक जा सकेंगे। वाहन बूथ से 100 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। जिलाधिकारी की ओर से ऑटो रिक्शा के लिए स्पेशल पास जारी किया गया है,
जबकि अन्य वाहन भी मतदान स्थल तक जा सकेंगे। इस संबंध में स्थानीय पुलिस को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि सड़क पर वाहनों को रोका ना जाए। खास बात यह है कि ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा और सिटी बसों से सफर करने वाले लोगों को किराया देना होगा।
््