लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में निजी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड द्वारा तीमारदार को लाठी डंडे से पीटने की घटना में दोषी गार्ड पर कार्रवाई करने की सिफारिश शासन से की गयी है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये है। यह निर्देश परिवार कल्याण मातृ व शिशु कल्याण मंत्री रविदास ने दिये है।
तीमारदार को गलत ठहराया –
ट्रामा सेंटर में मंगलवार की रात में तीमारदार सुहैल अहमद की सुरक्षा गार्डो ने लाठी डंडों से पीट दिया था, जिसमें उन्हें आंख व चोटे आयी थी। सुहैल अहमद ट्रामा सेंटर में अपनी बच्ची का इलाज करा रहा है,बच्ची नियोनेटल केयर यूनिट में भर्ती है। इस मारपीट की घटना को भी केजीएमयू प्रशासन ने दबाने की कोशिश तो की ही। इसके साथ ही तीमारदार को गलत ठहरा दिया। एजेंसी के अधिकारियों ने भी सुलह कराने की कोशिश की। सुरक्षा गार्डो पर यह भी आरोप लगा है कि वह सेंटर में रात रुकने पर पचास रुपये की वसूली करते है।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए परिवार कल्याण मंत्री रविदास ने प्रमुख सचिव को पत्र लिख कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाना चाहिए।