लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी के तीन छात्रावासों बृहस्पतिवार को लगभग 80 छात्रों के कोरोना संक्रमित हुए है । इसके साथ ही हॉस्टल मेस संचालक भी संक्रमित होने के बाद बृहस्पतिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने तत्काल पेपर को 31 जनवरी तक के लिए रोक दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि फिलहाल 15 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित समस्त परीक्षाऐं रोक दिया गया हैं । नया परीक्षा कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
बताते चलें कि तीन दिनों से छात्र लगातार ऑफलाइन परीक्षाएं बंद करने और ऑनलाइन परीक्षाएं कराने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन संवेदनशील नहीं था। बुधवार की रात में और बृहस्पतिवार की सुबह जब 50 से ज्यादा छात्रों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तब जाकर लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन जागा है। मामला गंभीर होता देख अब यहां परीक्षाएं टाल दी गई हैं तथा हॉस्टलों में रह रहे विद्यार्थियों को उनके घर भेजा जा रहा है। आनन-फानन में कुल सचिव विनोद कुमार सिंह ने 15 से 31 जनवरी तक की सभी परीक्षा स्थगित कर दी हैं। बीते बुधवार की रात जिला प्रशासन की टीमें हॉस्टलों में विद्यार्थियों का कोरोना टेस्ट करने पहुंची थीं, जिसकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आई। इन रिपोर्ट के मुताबिक हबीबुल्लाह हॉस्टल में सबसे ज्यादा विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, यहां संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या लगभग 40 है। इसी तरह लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के 20 विद्यार्थी संक्रमित हैं तथा यहां के मेस संचालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं महमूदाबाद हॉस्टल में एक दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी पॉजिटिव हुए हैं। विद्यार्थियों का एक दावा यह भी है कि सबके कोरोना टेस्ट नहीं कराए गए हैं, जितने टेस्ट हुए हैं।