लखनऊ. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर प्रभारी तथा इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर हैदर अब्बास को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान दिल्ली में 4 अक्टूबर को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी द्वारा प्रदान किया जाएगा. इससे पहले यह सम्मान पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर सूर्यकांत को मिल चुका है.
Advertisement
बताते चलें डॉक्टर हैदर अब्बास वर्तमान में ट्रामा सेंटर की प्रबंधन व क्लीनिकल व्यवस्था को बखूबी से निभा रहे हैं . ट्रामा सेंटर में लखनऊ ही नहीं आसपास जनपदों और दूरदराज क्षेत्रों से भी गंभीर हालत में मरीज आते हैं. जिनको तत्काल सर्जरी को क्रिटिकल केयर की आवश्यकता होती है.