Advertisement
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में उप कुलसचिव पैडियाट्रिक आर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख डॉ अजय सिंह को बनाया गया है।
यह पद बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद कलीम अहमद द्वारा उप कुलसचिव पद से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुआ था।
शुक्रवार को केजीएमयू के कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने डॉक्टर अजय सिंह को उप कुलसचिव के पद पर तैनात कर दिया है। डॉक्टर अजय सिंह अभी तक केजीएमयू में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में डॉक्टर सिंह पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख हैं और इस नए विभाग को नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।