लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्लीनिकल हिमेट्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एके त्रिपाठी को नयी जिम्मेदारी दी गयी है। डा. त्रिपाठी को डीन मेडिकल संकाय चुना गया है। यह सहमति केजीएमयू की कार्यपरिषद की बैठक में दी गयी।
बताते चले कि क्वीन मैरी की विभागाध्यक्ष डॉ. उमा सिंह 24 जून को सेवा निवृत्ति हो रही हैं। उसके बाद डा. एके त्रिपाठी यह जिम्मेदारी सम्हालेंगे। केजीएमयू कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने आदेश जारी यह जानकारी कर दिया है। डा. त्रिपाठी को लम्बे समय बाद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सम्हालेंगे। वह लोहिया संस्थान का निदेशक पद छोड़ने को बाद केजीएमयू में क्लीनिकल हिमेटोलॉजी विभाग की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे।
केजीएमयू की कार्य परिषद ने दस जनवरी 2020 को जारी शिक्षक भर्ती के विज्ञापन को प्रक्रिया शुरू करने के बाद निरस्त कर दिया था। इस प्रकरण में दो विभागों को छोड़कर अन्य विभागों के लिफाफे खोल गये थे। इसके विरोध में अभ्यर्थी हाईकोर्ट और राजभवन में शिकायत करने गये थे। राजभवन से मिले निर्देश के बाद बुधवार को आयोजित कार्य परिषद की बैठक में भर्ती संबंधी लिफाफे खोलने का निर्णय लिया गया।
इनमें केजीएमयू के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में चार और एनॉटमी विभाग में तीन चिकित्सक शिक्षकों के नियुक्ति सम्बधी लिफाफे सहमति के बाद खोल दिये गये। बैठक में चिकित्सक शिक्षकों की वरिष्ठता लिस्ट पर भी निर्णय लिया गया, बैठक में निर्णय लिया गया कि रेडियोडायग्नोसिस के अलावा जिन विभाग में कोई विवाद चल रहा है, उन पर कानूनी सलाह लेने तथा बाकी सूची जारी करने की निर्णय लिय गया।