लखनऊ। एम्स पटना के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग प्रमुख डा. सी एम सिंह को डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का निदेशक बनाया गया है।
Advertisement
प्रदेश की राज्यपाल व कुलाध्यक्ष लोंिहया संस्थान आनंदी बेन पटेल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि एम्स पटना के डा. सी एम सिंह का कार्यकाल पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो पहले हो , तक रहेगें।
बताते चले कि लोहिया संस्थान की निदेशक डा. सोनिया के केजीएमयू कुलपति बन जाने के बाद निदेशक चयन किया जाना था। लोहिया संस्थान के निदेशक बनने की दौड़ में दिल्ली व प्रदेश के विशेषज्ञ डाक्टर शामिल थे।
वर्तमान में केजीएमयू कुलपति डा. सोनिया ही लोहिया संस्थान की कार्यवाहक निदेशक बनायी गयी थी।