लखनऊ। एक पौधा मां के नाम से लगाने के अभियान में चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में मंगलवार को पौध रोपण कार्यक्रम हुआ। परिसर में करीब 200 पौधे रोपे गए। निदेशक डॉ. आरके धीमन, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला समेत अन्य डॉक्टरों ने मां के नाम से पौधे लगाए।
रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से कैंसर संस्थान में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि मां के नाम एक पौधा अभियान में आम, नीब, इमली, पीपल समेत अन्य पौधे लगाए गये। उन्होंने कहा कि परिसर को हरा भरा बनाने की दिशा में लगातार पौधे लगाए जा रहे हैं।
हरियाली से मरीज, तीमारदारों और संस्थान कर्मियों को स्वच्छ हवा के साथ बेहतर वातावरण मिलेगा। जो मरीजों की स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहेगा। चिकित्सा अधिक्षक ने जिम्मेदार कर्मचारियों से रोपे गए एक-एक पौधे की देखभाल के निर्देश दिए।