लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन डा. ईयू सिद्दीकी को निदेशक पद पर तैनात कर दिया गया। डा. सिद्दीकी ने रविवार को पद भार ग्रहण कर लिया। डा. सिद्दीकी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजीव लोचन, चिकित्सा अधीक्षक डा. चौहान, वरिष्ठ फार्मासिस्ट राजीव कनौजिया सहित अन्य लोगों ने बधाई दी। इस पद पर अब तक डा. प्रमोद कुमार तैनात थे। वही डफरिन अस्पताल व लोक बंधु अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सेवानिवृत्त हो गयी। इनके बाद अभी वरिष्ठ डाक्टर को कार्यभार सौप दिया गया है।
वरिष्ठ डाक्टर सविता भट् को प्रभारी बनाया गया है –
स्वास्थ्य महानिदेशालय के निदेशक सीएचसी व बलरामपुर अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन डा. ईयू सिद्दीकी को निदेशक पद पर तैनात कर दिया गया है। डा. सिद्दीकी कुशल सर्जन के अलावा प्रशासक भी है। उनके इस पद पर तैनाती के बाद बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की उम्मीद की जा रही है। वही वीरागंना अवंती बाई बाल महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मंजुल बहार सेवा निवृत्त हो गयी। इसके स्थान वरिष्ठ डाक्टर सविता भट् को प्रभारी बनाया गया है। वहीं आलमबाग के लोक बंधु अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मंजू राठौर भी सेवा निवृत्त हो गयी। इनके स्थान पर डा. अमिता यादव को प्रभारी बनाया गया है। खास बात यह थी कि 31 जुलाई रविवार को होने के कारण सभी कार्यालय खोले गये आैर पद भार ग्रहण कराया गया।