द एम्पल न्यूज। पटना में सफलता पूर्वक एम्स निदेशक की जिम्मेदारी निभाने के बाद डा जीके सिंह वापस किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविधालय आ गये है।यहां पर उन्होंने आर्थोपैडिक विभाग के प्रमुख का पद सम्हाला है । वह इसी पद से अवकाश लेकर एम्स निदेशक के पद पर चयन होकर गये थे। इस दौरान विभाग प्रमुख डा विनीत शर्मा को बनाया गया था। पांच वर्ष पहले डा जीकेसिंह की उपब्लधियों को देखते हुए एम्स पटना का निदेशक बनाया गया था।जब दूश के काफी नामा डाक्टर निदेशक की दौड में शामिल थे।वहां निदेशक बनने के बाद के कई सफलता एम्स के खाते में आयी।
नये कुलपति के पद पर तैनाती के प्रबल दावे दारी कर सकते है –
31 अक्टूबर को कार्यकाल समाप्त होने के बाद केजीएमयू वापस ज्वाइन कर लिया। बताया जाता है विभाग प्रमुख का पद डा विनीत शर्मा छोडना नही चाहते थे और डा जीके सिंह प्रोफेसर के पद तैनाती दिलाना चाहते थे। केजीएमयू प्रशासन भी ज्यादा डा सिंह को विभाग प्रमुख के पद पर तैनात नही चाहता था। पर किसी की डा सिंह के आगे एक न चली और वह वापस पद पर आ गये। चर्चा तो यह भी है कि नये कुलपति के पद पर तैनाती के प्रबल दावे दारी कर सकते है।