डॉ मधुलिका सिंह ने पुलिसकर्मियों को दिया मास्क सेनीटाइजर और सील

0
1346

लखनऊ। मेयो मेडिकल सेंटर की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मधुलिका सिंह ने मंगलवार को राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिकर्मियों को सेफ्टी किट वितरित किए। लगभग दो हजार से अधिक वितरित किए गए इस किट में पुलिकर्मियों को शील (किसी भी वायरस से बचाव के लिए पूरे चेहरे को कवर करने वाला ), सेनेटाइजर व मास्क दिए गए।
गोमती नगर स्थित मेयो मेडिकल के इस अभियान की शुरुआत 1090 चौराहे से की गई। यहां पहुंच के डॉ मधुलिका ने अपने हाथों से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शील पहनाई।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने में इन लोगों की अहम भूमिका है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार में लॉक डाउन की घोषणा की है।इसका अनुपालन कराने के लिए पुलिसकर्मी चिलचिलाती धूप,आंधी बारिश की परवाह किए बिना काम कर रहे है।

आम जनता जहां अपने घरों में परिवार के साथ रहकर कोरोना से अपनी सुरक्षा कर रही है वहीं पुलिसकर्मी खुद को खतरे में डालकर दूसरों की सुरक्षा कर रहे हैं। डॉ सिंह ने ट्रांस गोमती नगर क्षेत्र के सभी मुख्य चौराहों 1090, कालिदास मार्ग,एनेक्सी, हजरतगंज व पॉलीटेक्निक समेत अन्य चौराहों पर सेफ्टी किट का वितरण किया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकर्मचारियों संग सौतेला व्यवहार है,19 को बांधेगे काला फीता
Next articleमुख्यमंत्री जी नर्सिंग स्टाफ का पद नाम बदल दीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here