डॉ. एमएलबी भट्ट कैंसर संस्थान के निदेश
Advertisement
लखनऊ। तीन वर्षो की लम्बी प्रतिक्षा के बाद चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैं सर संस्थान को पांच वर्षो के लिए स्थायी निदेशक मिल गया है। केजीएमयू के पूर्व कुलपति व रेडियोथेरेपी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एमएलबी भट्ट को कैंसर संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है।
वर्तमान में डॉ. एमएल बी भट्ट उत्तराखंड स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं। जारी आदेश में डॉ. भट्ट का कैंसर संस्थान में कार्यकाल पांच साल के लिए होगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
बीते लगभग ढाई वर्षो से पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन संस्थान के कार्यवाहक निदेशक के पद की जिम्मेदारी सम्हाल रहे हैं। डॉ. भट्ट अगले सप्ताह निदेशक का पदभार गृहण करेंगे।