संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. राजकुमार को इटावा स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई का कुलपति बनाया गया गया है। राज्यपाल राम नाईक से संस्तुति मिलते ही चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। डॉ. राजकुमार बताते हैं कि वह गुरुवार को विवि में कार्यभार ग्रहण करेंगे। वह कहते हैं कि विवि में मरीजों के लिए सुपर स्पेशयलिटी इलाज और सुपर स्पेशयलिटी प्रशिक्षण के साथ ही मेडिकल रिसर्च शुरू करेंगे, ताकि विवि का नाम राष्ट्रीय स्तर हो सके।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के कुलपति बनाए गए डॉ. राज कुमार बताते हैं कि मरीजों के सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक शुरू किए जाएंगे, ताकि मरीजों को अच्छा इलाज मुहैया हो सके। वह कहते हैं कि विवि में अनुशासनहीनता की शिकायतें, जिन्हें दूर किया जाएगा। रिसर्च और इलाज में कोई दिक्कत न हो। डॉ. राजकुमार बताते हैं कि विवि का खुद का अलग से रेगुलेशन एक्ट बनाएंगे। अभी तक विवि का खुद कोई रेगुलेशन नही बन सका है। यहां पीजीआई, केजीएमयू और राज्य सरकार के रेगुलेशनों का पालन हो रहा है। कुलपति पद के लिए 24 डॉक्टरों के नाम कमेटी को भेजे गए थे, इस दौड़ में केजीएमयू सहित कई नामचीन डाक्टर शामिल थे। जिसमें डॉ. राजकुमार का चयन किया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.