डॉ. राम औतार बने आईडीए लखनऊ ब्रांच के नए अध्यक्ष

0
590

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। इंडियन डेंटल एसोसिएशन लखनऊ ब्रांच की नयी कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को हजरतगंज स्थित होटल में हुआ। चुनाव में डॉ. राम औतार लखनऊ ब्रांच के नए अध्यक्ष चुने गये, पूर्व अध्यक्ष रहे डॉ मोहित सेठ ने नए अध्यक्ष को प्रभार सौंपा।जब कि डॉ. संजीव श्रीवास्तव को वर्ष 2024 के लिए अध्यक्ष चुना गया है। वही उपाध्यक्ष डॉ प्रोमिला वर्मा एवं डॉ. रमेश चंद्रा को चुना गया। डॉ. रमेश भारती ने कन्वीनर और डॉ. राकेश कुमार यादव कन्वीनर चुने गए।

 

 

 

 

 

डॉ. नौशबा तल्हा, डॉ. कौशल किशोर अग्रवाल, डॉ. पंकज तनेजा, डॉ. सुयश अग्रवाल, डॉ. आंचल टंडन एवं डॉ. पूरन चंद को एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य चुना गया। डॉ. मोहित सेठ, डॉ.आशीष कुमार खरे, डॉ. अमिताभ गुप्ता, डॉ. कमलेश्वर सिंह, डॉ. प्रतीक चंद्रा एवं डॉ. शाजा हामिद को स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी रिप्रेजेन्टेटिव के रूप में चुना गया।

 

 

ब्राांच के सचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने ब्राांच की वार्षिक रिपोर्ट एवं कोषाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार शाक्य ने कोषाध्यक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर ब्रांच की संयुक्त सचिव डॉ. प्रज्ञा पांडेय एवं सहायक सचिव डॉ. अंकुर धवन एवं डॉ.अश्वनी मिश्रा, ब्राांच के न्यूज लेटर के संपादक डॉ. अरविंदर सिंह भी उपस्थित रहे।

Previous articleवर्ष 2023 में इस बीमारी को खत्म करने का लक्ष्य: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
Next articleलोहिया संस्थान: रेजीडेण्ट डाक्टर की मौत,कारण स्पष्ट नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here