लखनऊ। डा. राममनोहर लोहिया संस्थान में शनिवार को पाठ्यक्रम कमेटी की बैठक हुई। बैठक में मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के निर्देश पर अगस्त से लागू होने वाले नये पाठ्यक्रम पैटर्न पर चर्चा की गई। इसमें पर्यवेक्षक के रूप में आए केजीएमयू फार्मोकोलॉजी विभाग के प्रो. आरकेदीक्षित ने संकाय सदस्यों को नये पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी ।
संस्थान के डीन प्रो. मुकुल मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल, डा. नवबीर पसरीचा, डा. रितु करोली, डा. प्रिकयंका राय आदि मौजूद रहीं। इस दौरान पाठ्यक्रम परिवर्तन और प्रतिस्पर्धा आधारित शिक्षा के बारे मेंचर्चा की गई। निदेशेक प्रो. एके त्रिपाठी ने कहा कि संकया सदस्य नये पाठयक्रम को लेकर अपनी तैयारी कर लें। ताकि अगस्त से शुरू हो रहे पाठ¬क्रम में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.