डॉ. संदीप तिवारी बनेगें ट्रॉमा सर्जरी विभाग के प्रमुख

0
2794

लखनऊ।केजीएमयू में बने नए ट्रॉमा सर्जरी विभाग के प्रमुख पद पर बुधवार को डॉ. संदीप तिवारी को चार्ज दिया जा सकता है। उन्हें मंगलवार को हुई केजीएमयू कार्य परिषद की बैठक में ट्रामा सर्जरी विभाग का प्रोफेसर बनाया गया है। इस विभाग में पांच नये अस्टि. प्रोफेसर भी तैनात किये गये है।

Advertisement

बुधवार को उन्हें वरिष्ठता के आधार पर केजीएमयू प्रशासन विभाग का प्रमुख घोषित कर सकता है। बताते चले कि इस विभाग में ट्रॉमा सर्जरी का पीजी कोर्स चलाया जाएगा। यहा़ं एमएस ट्रॉमा कोर्स चलाने का प्रस्ताव एमसीआई को भेजा जा चुका है। यह एमएस ट्रॉमा कोर्स शुरू हुआ तो केजीएमयू देश का पहला संस्थान होगा, जहां पर इस कोर्स को शुरू किया जाएगा।

सर्जरी ट्रॉमा शुरू होने से एक्सीडेंट के घायल मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज मुहैया कराया जा सकेगा।

Previous articleनव वर्ष की अधिकारियों को नर्सिंग संघ ने दी बधाई
Next articleअचानक प्रदेश के सीएमओ बदले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here