डा. शिव शंकर ने 26 वर्षो तक राजभवन की सेवा की

0
614

लखनऊ। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज राजभवन में आयोजित एक विदाई समारोह में राजभवन आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह में राज्यपाल ने डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य, स्वस्थ एवं दीघार्यु होने की शुभकामनाएं दी।

Advertisement

बताते चले कि डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी वर्ष 1993 में राजभवन में अंशकालिक रूप से तथा वर्ष 1996 में पूर्णकालिक रूप से आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में सम्बद्ध हुये थे। राजभवन में आयुर्वेदिक चिकित्सालय की स्थापना के पश्चात डा. त्रिपाठी पूर्णकालिक आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में तैनात हुये। 31 मई 2018 को सेवानिवृत्ति के पश्चातडॉ. त्रिपाठी को एक वर्ष की अवधि के लिये पुनर्नियुक्त किया गया था।

राज्यपाल ने अभिनन्दन करते हुये कहा कि डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी आयुर्वेद के बहुत अनुभवी चिकित्सक हैं, जिन्होंने न केवल चिकित्साधिकारी के रूप में कार्य किया बल्कि आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। 33 वर्ष की लम्बी शासकीय सेवा में डॉ. त्रिपाठी को 26 साल राजभवन में रहते हुये आठ राज्यपालों के साथ कार्य करने का अनुभव है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ही नहीं बल्कि राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों और उनके परिजनों से भी डॉ. त्रिपाठी का सहृदयपूर्ण व्यवहार रहा है।

श्री नाईक ने कहा कि राजभवन आने वाले आगुन्तक यहाँ स्थापित दुर्लभ औषधीय पौधों की धन्वन्तरि वाटिका से बहुत प्रभावित होते हैं। आयुर्वेद के छात्र एवं अनुसंधान करने वालों के लिये औषधीय पौधों को एक स्थान पर देखने और जानने हेतु धन्वन्तरि वाटिका आदर्श वाटिका है। स्वयं आगे बढ़कर धन्वन्तरि जयंती पर स्वास्थ्य की दृष्टि से जनोपयोगी शतायु की ओर पत्रक का प्रकाशन डॉ. त्रिपाठी को विशिष्ट बनाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गत दो वर्षों से राजभवन में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में डॉ. त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण योगदान किया है।

डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी ने अपनी सेवा पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें राजभवन में कार्य करने का अवसर मिला। कार्य करते हुये उन्होंने सदैव अच्छा करने तथा दूसरों की मदद करने का प्रयास किया। डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी ने राज्यपाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती कुंदा नाईक, राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमन्त राव एवं विशेष सचिव डॉ. अशोक चन्द्र ने भी डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी को सराहनीय सेवाओं के लिए बधाई देते हुये, स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अपर विधि परामर्शी कामेश शुक्ल ने किया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबाराबंकी शराब कांड में भर्ती एक और मरीज की मौत
Next articleडा. राम मनोहर लोहिया संस्थान में पाठ्यक्रम को लेकर हुई बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here