फेलोशिप मिलने वाले जिरियाट्रिक मेंटल विभाग में पहले डॉक्टर बने डा. श्रीकांत

0
800

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के वृृद्धावस्था मानसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव को रायॅल कॉलेज ऑफ साइकेट्रिस्ट में महत्वपूर्ण योगदान के लिए फेलोशिप मिली है। डॉ. श्रीवास्तव को यह फेलोशिप देने का निर्णय 20 सितंबर 2018 को हुई नामांकन समिति की बैठक में लिया गया। डॉ. श्रीवास्तव मानसिक विभाग एवं वृृद्धावस्था मानसिक विभाग के पहले ऐसे डॉक्टर हैं, जिन्हें इस फेलोशिप के लिए चुना गया हैं।

Advertisement

बता दें कि डॉक्टर श्रीवास्तव ने साल 2003 में रायॅल कॉलेज ऑफ साइकेट्रिस्ट में में मेंबरशिप ली थी। इसके बाद उनके शोध कार्य व अन्य चिकित्सकीय कार्य के आधार पर उन्हें यह फेलोशिप दी गई है। डॉ. श्रीवास्तव मानसिक विभाग एवं वृृद्धावस्था मानसिक विभाग के पहले ऐसे डॉक्टर हैं, जिन्हें इस फेलोशिप के लिए चुना गया हैं। इस बात की जानकारी एफआरसीपीएसवाईसीएचके अध्यक्ष प्रोफेसर वेंडी बर्न ने दी। डा. श्री कांत को डाक्टरों ने बधाई दी है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसरकारी बैठकों में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे अधिकारी
Next articleएटीएलएस प्रोवाइडर प्रशिक्षण का विदेशों में शोहरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here