लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने उप चिकित्सा अधीक्षक पद पर डा. सुमित रूगंटा तैनात किया है। वर्तमान में डा. सुमित रूगंटा गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के प्रमुख पद पर है।
केजीएमयू के कुलपति डा. सोनिया नित्यानंद ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात डा. एस एन शंखवार के बनारस के चिकित्सा संस्थान में निदेशक बना दिये गये थे। इसके बाद कुलपति डा. सोनिया ने न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. बीके ओझा को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात कर दिया था। जब कि इस पद के लिए कई वरिष्ठ डाक्टर अपना जुगाड़ लगा रहे थे।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनाती के बाद चर्चा होने लगी थी कि प्रशासनिक कार्य के लिए नयी तैनाती आैर की जाएगी। इसी क्रम में केजीएमयू कुलपति डा. सोनिया ने गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग प्रमुख डा. सुमित रूगंटा को उप चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात करके नयी जिम्मेदारी दी है। चर्चा है कि व्यवहार कुशल डा. सुमित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओझा के करीबी माने जाते है।