Kgmu के उप चिकित्सा अधीक्षक बने गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग प्रमुख डा. सुमित रूगंटा

0
552

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने उप चिकित्सा अधीक्षक पद पर डा. सुमित रूगंटा तैनात किया है। वर्तमान में डा. सुमित रूगंटा गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के प्रमुख पद पर है।

Advertisement

केजीएमयू के कुलपति डा. सोनिया नित्यानंद ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात डा. एस एन शंखवार के बनारस के चिकित्सा संस्थान में निदेशक बना दिये गये थे। इसके बाद कुलपति डा. सोनिया ने न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. बीके ओझा को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात कर दिया था। जब कि इस पद के लिए कई वरिष्ठ डाक्टर अपना जुगाड़ लगा रहे थे।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनाती के बाद चर्चा होने लगी थी कि प्रशासनिक कार्य के लिए नयी तैनाती आैर की जाएगी। इसी क्रम में केजीएमयू कुलपति डा. सोनिया ने गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग प्रमुख डा. सुमित रूगंटा को उप चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात करके नयी जिम्मेदारी दी है। चर्चा है कि व्यवहार कुशल डा. सुमित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओझा के करीबी माने जाते है।

Previous articleब्लड डोनेशन के बारे में आम नागरिकों को जागरूक करें विशेषज्ञ: सीएम योगी
Next article… तो इसलिए लड़की ने लोहिया संस्थान में मचा दी तोड़- फोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here