केजीएमयू के डॉ सुरेश व डॉ जिलेदार डॉ अंबेडकर रत्न सम्मान से सम्मानित

0
968

लखनऊ. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ सुरेश कुमार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर डॉ अम्बेडकर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर केजीएमयू केहि बाल शल्य  विभाग के  वरिष्ठ सर्जन  जेडी रावत को भी  सम्मानित किया गया. डॉ अम्बेडकर महासभा के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल राम नाइक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ सुरेश कुमार को यह सम्मान दिया। सम्मानित होने के बाद  डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य चिकित्सा में गरीबों का इलाज  करना प्राथमिकता पर है . उन्होंने कहा अभी भी गरीब तथा पिछड़ा वर्ग उच्चस्तरीय इलाज से महरुम है.

Advertisement

उन को जागरूक करने के साथ बेहतर इलाज करने के लिए  डॉक्टरों को  अतिरिक्त समय  देकर  उनकी सेवा करनी होगी. डॉक्टर जिलेदार रावत ने कहा गरीबों की सेवा करना  पेशा नहीं धर्म है .समारोह में जिन लोगों को डॉ अम्बेडकर रत्न से सम्मानित किया गया है उनमें डॉ सुरेश कुमार के साथ ही पत्रकार राजेन्द्र कुमार, डॉ जिलेदार रावत, डॉ वीरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार सेन व आरके सिंह को भी डॉ अम्बेडकर रत्न से नवाजा गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दलितों का उत्पीडऩ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा दलितों पर जुल्म करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।

Previous articleशोषितों का जीवन स्तर सुधारना ही उद्देश्य
Next articleराज्यरानी ट्रेन का एक्सीडेंट, किसीे की मौत नहीं दर्जनों घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here