डा0 सूर्यकान्त भारी बहुमत से आइ0एम0ए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के अध्यक्ष बने

0
849

के0जी0एम0य0 के चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा0सूर्यकान्त इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइ0एम0ए0) की लखनऊ शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।विगत 13 नवम्बर को रिवर बैंक स्थित आइ0एम0ए0 परिसर में सम्पन्न चुनाव प्रकिया में डा0सूर्यकान्त भारी बहुमत से जीत हासिल की।उन्हे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सें लगभग तीन गुना अधिक मत प्राप्त हुए।

Advertisement

डा. सूर्यकान्त देश के माने जाने टी.बी.,चेस्ट व अस्थमा रोग विशेषज्ञ है। डा. सूर्यकान्त ने अपनी एम.बी.बी.एस. (1988) तथा एम.डी. (1992) की उपाधि प्रख्यात किंग जाॅर्ज मेडिकल कालेज, लखनऊ से प्राप्त की। और फिलहाल किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ हि डा. सूर्यकान्त इडियन चेस्ट सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (2016-17)भी है।इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश ,स्टेट टास्क फोर्स (क्षय नियंत्रण), के चेयरमैन भी हैै।वे लखनऊ विश्वविद्यालय तथा उत्तर प्रदेश मेडिकल विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा की कार्य परिषद के सदस्य भी है।

डा. सूर्यकान्त के द्वारा 350 से अधिक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय शोध लेख प्रकाशित किये जा चुके है –

डा. सूर्यकान्त विभिन्न मेडिकल विषयों पर 10 पुस्तकें लिख चुके हैं।जिनमें से 5 पुस्तकें हिन्दी मे है।देश के विभिन्न पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रो मे हिन्दी में 500 से अधिक चिकित्सा संबंधी लेख डा. सूर्यकान्त द्वारा लिखे गये है। डा. सूर्यकान्त सामाजिक/स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से निःशुल्क अस्थमा शिविर, धूम्रपान विरोधी अभियान, नेत्र शिविर, मध्य निषेध अभियान, स्कूल हेल्थ चेकअप व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़े है।

हाल ही में उन्हें उ0प्र0 सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा डा0सूर्यकान्त को प्रदेश के विज्ञान क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मान श्विज्ञान गौरवश् से भी सम्मानित किया गया है।

Previous article15 से 16 की उम्र के हर 10 में से एक बच्चा मोटापे की गिरफ्त में – रिपोर्ट
Next articleमधुमेह के नियंत्रण में भी कारगर है होम्योपैथी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here