राज्यपाल ने केजीएमयू में आयोजित कार्यक्रम में कि या सम्मानित
लखनऊ। डॉ. सूर्यकान्त के रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान को देखते हुए शुक्रवार उन्हें और उनकी संस्था धनवंतरि सेवा न्यास को रक्तदाता दिवस शुक्रवार को केजीएमयू में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, राज्य स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सम्मानित किया।
डॉ. सूर्यकान्त अपने जीवन में अब तक 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके है।
डॉ. सूर्यकान्त अपने जीवन में अब तक 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके है। तथा कई अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया है। डॉ. सूर्यकान्त ने केजीएमयू में पहली स्वयंसेवी संस्था नाम हरिओम सेवा केंद्र स्थापना की है।
उसके बाद अन्य संस्थाएं जैसे धनवंतरि सेवा न्यास, ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन, पयाम ऐ इंसानियत फोरम, रोटरी क्लब तथा अन्य संस्थाएं डॉ. सूर्यकान्त के माध्यम से मेडिकल कॉलेज लखनऊ में रक्तदान शिविर का आयोजित करती हैं।