लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर सूर्यकांत को लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा कोविड-19 लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उनके द्वारा कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकीय क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान समाज को जागरूक करने एवं सामाजिक सेवा कार्यों के चलते प्रदान किया गया है।
बताते चलें कि डॉ सूर्यकांत कोविड टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके साथ ही चेस्ट रोगों के विशेषज्ञों की राष्ट्रीय संस्थाओं इंडियन चेस्ट सोसाइटी, इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी एवं नेशनल कॉलेज आफ चेस्ट फिजीशियन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। वे अकैडमी आफ मेडिकल स्पेशलिटीज के राष्ट्रीय वॉयस चेयरमैन हैं एवं आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।