लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर विश्व तंबाकू ने निषेध दिवस पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ सूर्यकांत ने तंबाकू गुटका, सिगरेट और बीड़ी पर पूरे देश में प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया है। पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, प्रदेश के राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा प्रदेश के मद्य निषेध मंत्री को भी भेजकर तंबाकू, बीड़ी तथा सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।
केजीएमयू के रेस्पिरेटरी विभाग के प्रमुख डॉ सूर्यकांत ने बताया हालांकि वह वर्ष 2018 से देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर बीड़ी, सिगरेट , गुटका तथा तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध लगातार कर रहे हैं। बताते हैं कि वह प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के राज्यपाल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा प्रदेश के मद्य निषेध मंत्री को भी पत्र भेजकर बीड़ी सिगरेट गुटका तंबाकू पर रोक लगाने का अनुरोध करते हैं। उन्होंने बताया विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सोमवार को भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि तंबाकू सिगरेट बीड़ी गुटखा से प्रतिवर्ष 12 लाख हो जाती हैं। प्रतिदिन 3000 मौतें इससे हो रही हैं। उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि जितनी आय बीड़ी ,तंबाकू ,सिगरेट तथा गुटखा आदि से होती है, उससे ज्यादा मरीजों को कैंसर के इलाज में खर्च कर देना पड़ता है। उन्होंने अनुरोध किया है इस पर सख्ती के साथ प्रतिबंध लगा देना चाहिए, ताकि लोग विभिन्न प्रकार के कैंसर के चपेट में आने से बच सकें और स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें। डॉ सूर्यकांत का कहना है कि तंबाकू, बीड़ी ,सिगरेट तथा गुटका आदि पर रोक लगाने की मुहिम उनकी लगातार चलती रहेगी।