लोगों में दूर करनी होगी भ्रांतियां
लखनऊ। पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रो. वेद प्रकाश ने शुक्रवार को अंगदान की घोषणा की। प्रो. वेद ने कहा कि सीओपीडी के खिलाफ लड़ाई में फेफड़े के प्रत्यारोपण अभियान की कमान उनका विभाग सम्हालेगा।
शुक्रवार को प्रो. वेद प्रकाश ने घोषणा करते हुए कहा कि मै जरुरतमंदों को जीवन का उपहार देते हुये, ब्रेन डेड होने कि स्थित में अपने अंगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूँ। उन्होंने कहा कि उनके टीम लोगों को फेफड़े डोनेशन के प्रति जागरूक करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि फेफड़े की बढ़ती बीमारियों के कारण लोग परेशान है। फेफड़ा डोनशन के साथ अंग दान की घोषणा कर देनी चाहिए। ताकि उनका जीवन लोगों के काम आ सके। उन्होंने कहा कि लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक होना होगा ताकि उनके दान किए अंगों की मदद से लोगों का जीवन बचाया जा सके।
डॉक्टर वेद ने कहा अभी भी काफी लोगों में अंगदान के प्रति भ्रामक स्थिति बनी हुई है उसे दूर करनी चाहिए।