Dream-11 बना IPL 2020″ का टाइटल स्पॉन्सर 

0
656

खरीदे 222 करोड़ में राइट्स.

Advertisement

News-IPL 2020 के लिए “Dream 11” स्पांसर होगी. चाइनीज कंपनी VIVO की जगह IPL 2020 के लिए के लिए नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है. VIVO को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है.
IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने न्यूज़ एजेंसी से कहा कि Dream 11 ने 222 करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं.
बता दें कि यह बोली VIVO के सालाना 440 करोड़ रुपये से 218 करोड़ रुपये कम है. ड्रीम 11 ने चीनी कंपनी VIVO की जगह लगभग साढ़े चार महीने के लिए टाइटल प्रायोजन का अधिकार हासिल किया. टाइटल प्रायोजन अधिकार की होड़ में टाटा समूह भी शामिल था. आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा.
ड्रीम 11 पहले से ही पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल के प्रायोजन से जुड़ा है. यह पता चला कि टाटा समूह ने अंतिम बोली नहीं लगाई, जबकि दो शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियां बायजूस (201 करोड़) और अनएकेडमी (170 करोड़) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

Previous article शहर में 514 संक्रमित,505 डिस्चार्ज
Next articleकोरोना मरीज का शव बदलने प्रकरण पर जांच शुरू, तीन सदस्यीय कमेटी गठित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here