किसी वोकेजन पर जाने से पहले महिलाएं आमतौर पर मेकअप करती हैं, लेकिन अगर इससे पहले फशियल इस्तेमाल किया जाए तो आपके मेकअप में चार चांद लग सकते हैं। फेशियल एक ऐसा सौंदर्य उपचार है, जो त्वचा की कमनीयता को बरकरार रखने में सहायक होता है। पार्लर में हर महीने फेशियल करवाना अच्छा हो सकता है, लेकिन आपकी थकी हुई त्वचा को एक होम केयर की भी जरूरत होती है। इसलिए हर हफ्ते अपनी स्किन की देखभाल के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें…
कैसे करें फेशियल
फेशियल में सबसे पहले चेहरे की सफाई की जाती है, उसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर मालिश की जाती है, उसके बाद चेहरे को गीले कॉटन से पोंछ कर उसे सूखने दें।
सफाई
आपकी साफ-सुथरी स्किन पर ही फेशियल अच्छी तरह काम करेगा। इसके लिए आप क्लींजिग मिल्क, बेबी ऑयल या अगर आपने मेकप किया हुआ हो, तो मेकप रिमूवर का भी प्रयोग कर सकती हैं। रुई में इनमें से कोई भी क्लीजिग प्रोडक्ट लेकर अपने चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए चेहरा साफ करें। एक बार इस तरह अच्छी तरह चेहरा साफ करने के बाद साफ पानी से चेहरा धोकर फेश वॉश से भी चेहरा धुलें।
फेस स्क्रब
इसके लिए आप एक सौम्य रेडीमेड या होम मेड फेस स्क्रब चुन सकती हैं। अगर आपकी नाक पर बहुत सारे ब्लैक हेड्स हैं, तो स्क्रब से पहले गर्म पानी में एक रुमाल भिगोकर थोड़ी देर के लिए इसे अपने चेहरे पर फैलाकर रखें। भाप आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को खोल देगा और इस तरह स्क्रब ज्यादा अच्छी तरह काम करेगा। अपनी अंगुलियों को गोल-गोल घुमाते हुए लगभग तीन मिनट तक स्क्रब करें।
फेशियल मसाज
अगर त्वचा को मसाज की जरूरत है तो फेशियल मसाज करें। अगर जरूरत नहीं है तो मॉइश्चराइजिग करें। अगर मसाज करनी हो तो उसके लिए क्रीम का चयन अपनी त्वचा को ध्यान में रखकर ही करें। मसाज हमेशा अंदर से बाहर और नीचे से ऊपर की ओर ही करें। आखों के आसपास की त्वचा अत्यंत कोमल होती है इसलिए यहां दबाव डाले बिना ही क्रीम लगाएं।
स्टीम
स्टीम उस त्वचा पर देते हैं, जिसमें एक्ने हो या जिसके रोमछिद्र बंद हों, क्योंकि भाप लेने से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं और त्वचा को फेसपैक का पूरा लाभ मिलता है। हर त्वचा को फेशियल स्टीम की जरूरत नहीं होती।
फेसपैक
मसाज के बाद चेहरे को साफ करके पैक लगाते हैं। फेसपैक अलग-अलग त्वचा पर अलग-अलग इस्तेमाल करें। फेसपैक कितनी देर तक फेस पर लगा रहे यह आपकी त्वचा और फेसपैक की किस्म पर निर्भर करता है।
गोल्ड फेशियल
गोल्ड फेशियल एक क्लिनिकल उपचार है। इस फेशियल में गोल्ड क्रीम और गोल्ड जेल प्रयुक्त होता है। गोल्ड फेशियल क्रीम में सोने की बहुत ही पतली परत उत्पाद में मिलाई जाती है। त्वचा में कोई भी मेटल सीधे नहीं जा सकता, इसलिए सोने को पिघलाकर क्रीम में मिलाया जाता है।
हर्बल गोल्ड फेशियल
24 कैरेट सोना, व्हीट जर्म ऑयल, चंदन का तेल, चंदन पाउडर मिलाकर एलोवेरा के जैल में डालकर तैयार किया जाता है। गोल्ड फेशियल हीटिग एफेक्ट देता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और मृत त्वचा निकल जाती है। नए सेल्स को पोषण मिलता है। गोल्ड फेशियल में विशेष तरीके की जरूरत होती है, जो कि त्वचा को सफाई से शुरू होता है। इसमें कोल्ड क्रीम से मालिश की जाती है, जो त्वचा के विषैले पदार्थ बाहर निकाल देती है। क्रीम हटाने के बाद लैवेंडर ऑयल के साथ हल्का-हल्का दबाव डाला जाता है। फिर गोल्ड जेल लगाया जाता है। यह फेस मास्क त्वचा को पोषण देता है और कुदरती लचीलापन लाता है। इससे नए सेलों को ऊर्जा मिलती है और त्वचा का यौवन नए सेल्स पर निर्भर करता है। इसे लगाने के बाद आखों पर गीली रुई रख दी जाती है ताकि आखों को आराम मिले। नेचर एसेंस के मैटेलिक गोल्ड फेशियल में गोल्ड को पिघलाकर उसके सोल्यूशन का प्रयोग किया जाता है। यह फेशियल ऐसी किसी भी त्वचा के लिए उपयोगी है, जिसे ब्लीचिग का कुदरती एफेक्ट चाहिए। यह फेशियल स्किन पीलिग का भी काम करता है। इसमें सॉफ्ट जेल फॉम में प्रोडक्ट तैयार किए गए हैं। इसलिए यह 18 साल से ऊपर किसी भी उम्र की त्वचा पर किया जा सकता है। इस फेशियल में पहले कोल्ड क्रीम क्लींजर से त्वचा की सफाई की जाती है। इससे बाहरी त्वचा कातिमय और कोमल हो जाती है। इसके बाद स्किन को पॉलिशिग एफेक्ट देने के लिए गोल्ड ब्यूटी ग्रेन्स का इस्तेमाल किया जाता है।
पर्ल फेशियल
पर्ल फेशियल शहनाज हर्बल का उपचार है। इससे मसाज करने पर त्वचा काफी गहराई तक साफ होती है। यह त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है। पर्ल फेशियल त्वचा के तैलीय और पीएच संतुलन को बरकरार रखता है, त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ नए सेल्स का निर्माण करता है। अगर यह नियमित रूप से किया जाए तो त्वचा में निखार आ जाता है और चेहरे पर झुर्रियां देर से पड़ती हैं, क्योंकि पर्ल क्रीम मैलनिन पर काफी असर डालती है। पर्ल फेशियल धूप से झुलसी हुई त्वचा को एक नया निखार देता है। त्वचा के मॉइश्चर लेवल को बढ़ाने के लिए और त्वचा की स्वाभाविक क्षमता में सुधार लाने के लिए मालिश के दौरान सी ऑयल, जो कि समुद्री पौधों से निकाल कर तैयार किया जाता है, की कुछ बूंदें त्वचा पर लगाई जाती हैं। यह फेशियल त्वचा को नई चमक और नया जीवन देता है।