लखनऊ । भागदौड़ भरी जिंदगी में आमतौर पर माइग्रेन का दर्द काफी लोगों को होने लगा है। यह दर्द शुरू होते ही मरीज तत्काल दवा ले लेते हैं और काफी सुकून महसूस करते हैं, परंतु अमेरिकन माइग्रेन फाउंडेशन के द्वारा जल्दी ही किए गए शोध में पता चला है कि कॉफी में मौजूद कैफीन को माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाने में कारगर बताया गया है।
शोधकर्ताओं का मानना है कि बशर्ते मरीज सीमित मात्रा में कॉफी का प्रयोग करें। शोधकर्ताओं के मुताबिक माइग्रेन का दर्द आमतौर पर मस्तिष्क के इर्द-गिर्द मौजूद रक्त वाहिकाओं के फूलने से उठता है। यह दर्द नसों के फूलने से मस्तिष्क में ब्लड का सरकुलेशन बढ़ जाता है। ज्यादा मात्रा में खून की आपूर्ति होने से तंत्रिका तंत्र की कोशिकाएं अति सक्रिय हो जाती है। शोधकर्ताओं की मानें तो कैफ़ीन वैसोकान्सट्रिक्टिव गुणों के लिए जानी जाती है। इसकी खास बात यह है कि यह रक्त वाहिकाओं में सिमरन पैदा करती है जिसके कारण मस्तिष्क में ब्लड सरकुलेशन को 27% तक घट जाता है और माइग्रेन से दर्द से राहत मिलना शुरू हो जाती है।