लखनऊ। लखनऊ केमिस्ट एसोसियेशन की कार्य कारणी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क के क्रय विक्रय ना करने पर जोर देने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही ऑन लाइन मेडिसिन का भी विक्रय होने पर चर्चा कर आंदोलन शुरू कर निर्णय लिया गया। जिम खाना क्लब में आयोजित में इस बैठक में होलसेल तथा रिटेल दवा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में अध्यक्ष गिरीराज रस्तोगी में होली त्यौहार की वजह से मार्केट में आ रही भीड़ से कोरोना महामारी के पुनः फैलने की आशंका पर सबको अलर्ट करते हुए कहा कि मास्क के उपयोग सभी दवा दुकानदारों करना चाहिए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिना मास्क पहने व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का क्रय विक्रय नही किया जायेगा। सैनिटाईजर का प्रयोग लगातार करते रहना चाहिए आैर इसका स्प्रे सारी मार्केट में लगातार करवाया जायेगा। इसके अलावा चर्चा हुई कि राज्य स्तर पर ऑनलाइन की बिक्री को लेकर आन्दोलन छेड़ने की सम्भावना से इनकार नहीं किया। शासन को शीघ्र ज्ञापन प्रेषित करने के प्रयास के बारे में अवगत कराया।
इसके अलावा बैठक में अमीनाबाद दवा मार्केट की विभिन्न कठिनाईयों जैसे पार्किंग, शौचालय, लाईट इत्यादि की सुविधा अभिलम्ब उपलब्ध करावाने हेतु प्रयासों से भी कार्यकारणी सदस्यों को जानकारी दी गयी।
बैठक में दवा कम्पनियों द्वारा मार्जिन कम किये जाने पर भी चिन्ता व्यक्त की गयी आैर कहा गया कि इस बारे में उचित निर्णय शीघ्र लिया जायेगा। इस बैठक में अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी जैसे रचित रस्तोगी, ए के भार्गव, अमित अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह, संजीव अग्रवाल, अदित्य प्रताप सिंह, अंकित रस्तोगी, अभिषेक रस्तोगी, आलोक एरोन,संजीव पोरवाल, जसविन्दर पाल भाटिया तथा अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
————————————————