लखनऊ। विदेश से लौट रहे कोई न कोई यात्री कोरोना संक्रमित निकल रहा है। अब दुबई से लौटा एक यात्री में भी कोरोना संक्रमण मिला है। एयरपोर्ट में हुई जांच में यात्री में निगेटिव जांच आयी थी, लेकिन दो दिनों के बाद लक्षण लगने पर निजी लैब में जांच कराने पर पॉजिटिव मिला है। मरीज होम आइसोलेशन में है आैर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। इसके सम्पर्क में आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच के अलावा जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा जायेगा।
जानकीपुरम के रहने वाले आठ सितंबर को दुबई से राजधानी आया था। लौटते वक्त एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच होने पर रिपेार्ट निगेटिव निकली थी, जिसके बाद वह घर पहुंचा तो दो दिनों के बाद उसे दर्द व कोरोना के कुछ लक्षण दिखने लगे। इस पर उसने एक निजी लैब में कोविड जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आने के बाद लैब ने इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को भेज दी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंदवर्धन के मुताबिक यात्री के लौटने पर कोई लक्षण नहीं मिला था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलने पर कंट्रोल रूम से संपर्क कर उसके स्वास्थ्य की पूरी जानकरी एकत्र की गयी है। मरीज बिना लक्षणों वाला ( एसिम्टोमेटिक) होने के कारण फिलहाल होम आइसोलेशन में है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंदवर्धन ने बताया कि कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है। जानकारी एकत्र की जानकारी की जा रही है कि मरीज कहां-कहां गया और किससे मिला है। इसके अलावा एयरलाइंस को भी मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना दे दी गई है। शासन स्तर पर भी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। मरीज का सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के केजीएमयू भेजा जायेगा। फिलहाल मरीज को अभी कोई दिक्कत नहीं है।
दुबई से लौटा यात्री यहां कोरोना संक्रमित मिला
Advertisement